बशर बिन हकम ने बयान किया कहा कि हमसे सुफियान बिन आईना ने बयान किया कहा कि हमसे इसहाक बिन अब्दुल्लाह बिन अबी तलह ने बयान किया कि उन्होंने अनस बिन मालिक रज अल्लाह अन्हो से सुना आपने बतलाया कि अबू तलह रज अल्लाह अन्हो का एक बच्चा बीमार हो
गया उन्होंने कहा इसका इंतकाल भी हो गया उस वक्त अबू तलह रज अल्लाह अन घर में मौजूद ना थे उनकी बीवी उम्मे सलीम ने जब देखा कि का इंतकाल हो गया तो उन्होंने कुछ खाना तैयार किया और बच्चे को घर के कोने में लेटा दिया जब अबू तलह रज अल्लाह अहो
तशरीफ लाए तो उन्होंने पूछा कि बच्चे की तबीयत कैसी है उम्मे सलीम ने कहा इसे आराम मिल गया है और मेरा ख्याल है कि अब वह आराम ही कर रहा होगा अबू तलहातू तलहातू और जब सुब हुई तो गुसल किया लेकिन जाने का इरादा किया तो बीवी उम्मे सलीम ने इत्तला
दी कि बच्चे का इंतकाल हो चुका है फिर उन्होंने नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के साथ नमाज पढ़ी और आपसे उम्मे सलीम का हाल बयान किया इस पर रसूल अल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि शायद अल्लाह तुम दोनों को उस रात में बरकत अता फरमाए सुफियान बिन आईना ने बयान किया
कि अंसार के एक शख्स ने बताया कि मैंने अबू तलहटी देखे जो सब के सब कुरान के आलिम थे सही बुखारी हदीस नंबर 1301
source